हिमाचल प्रदेशः सतलुज नदी में गिरी बोलेरो गाड़ी, दो की मौत

उत्तराखंड

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किन्नौर के रामनी संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर गाड़ी एचपी 26ए 2086 करीब 700 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरी।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की सहायता से शवों और घायलों को निकाला गया। घायलों का खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान रविराज (45) पुत्र मालचंद निवासी रामनी और राम कुमार (27) पुत्र कृष्ण भगत निवासी रामनी के तौर पर हुई है।

घायलों में लखबीर (26) पुत्र श्याम लाल निवासी रामनी, अनिल (30) पुत्र यशवंत निवासी रामनी और ड्राइवर भीर्मा चंद शामिल हैं। सब इंस्पेक्टर सोमदत्त ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *