राष्ट्रीय स्नातक महासंघ उ प्र ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया युवा दिवस बेरोजगार को दिलाएंगे रोजगार

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर

राष्ट्रीय स्नातक महासंघ उत्तर प्रदेश ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया युवा दिवस, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का लिया संकल्प।

राष्ट्रीय स्नातक महासंघ उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी की अध्यक्षता में आज बृजेंद्र स्वरूप पार्क कानपुर स्काउट भवन मेंस्वामी विवेकानंद जीके जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य नवोदय विद्यालय समिति एवं संयोजक टैलेंट डेवलपमेंट काउंसिल डा० अनिल कुमार गुप्ता ने मां० सरस्वती प्रतिमा व स्वामी विवेकानंद जी के को चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण
, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता जी द्वारा अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतवर्ष को शिकागो सम्मेलन की धर्म सभा को सम्बोधित कर पूरे विश्व में पहचान दिलाई है उन्होंने कहा यदि भारतवर्ष को समझना है तो स्वामी विवेकानंद जी को समझना पड़ेगा उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा को पर जोर देकर कार्य किए जाने की प्रेरणा दी तथा ग्रामीण अमीर अंचलों से श्रम की किए जाने की सीख लिए जाने की बात कही । स्वामी जी से प्रेरणा लेकर आज के युवाओं को समाज से लेने वाली सोच के साथ नही वरन समाज को देने वाली सोच के साथ कार्य करना होगा । संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा किसी भी राष्ट्र का विकास उस राष्ट्र के युवाओं पर निर्भर होता है स्वामी जी से मानव सेवा की प्रेरणा लेकर युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज की भी है इसी दिशा में एवं राष्ट्रीय स्नातक महासंघ युवाओं को संगठन से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने के कार्यक्रम चलाए जाएंगे और उन्हें रोजगार दिलाए जाने का अभियान छेड़ा जाएगा।
युवा दिवस के अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, इंजीनियर एन द्विवेदी, अरुण कुमार मिश्रा, प्रत्यूष द्विवेदी , संजीव त्रिपाठी , भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव परमानंद शुक्ल, संयुक्त सचिव , जिला संगठन कमिश्नर श्री सुरेन्द्र नाथ शर्मा, श्रीमती शारदा शुक्ल माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक शिशिर अस्थाना ,
, गणेश दीक्षित, निखिल तिवारी, आशीष शुक्ला वर्धन प्रसाद अवस्थी गोवर्धन प्रसाद अवस्थी गणेश दीक्षित प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ,प्रसून तिवारी, विनोद द्विवेदी , त्रिपाठी ,गौरव द्विवेदी पंकज अग्निहोत्री धर्मेंद्र अवस्थी , नगर निगम से रमाकांत मिश्र, सी पी शर्मा, सोमदत्त तिवारी, जूनियर शिक्षक संघ के दिलीप सैनी जी ने भी इस अवसर पर स्वामी जी के जीवन पर विचार व्यक्त किए और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

संतोष तिवारी
क्षेत्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय स्नातक महासंघ उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *