Tue. Nov 26th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के दिए निर्देश।

1 min read

अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गौ आश्रय केंद्र सहित अन्य दो केंद्रों का किया निरीक्षण।

निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के दिए निर्देश।

अमेठी 23 नवंबर 2019, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज अमेठी तहसील स्थित निर्माणाधीन वृहद पशु आश्रय केंद्र सरैंयादुबान, अस्थाई कान्हा गोशाला अमेठी और पशु आश्रय केंद्र महमूदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गति धीमी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के साथ ही जनवरी 2020 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की कमेटी बनाकर समय-समय पर जांच करने और गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने पशु आश्रय केंद्र के चारों ओर खाई खुदवाकर पेड़ लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु आश्रय केंद्र तक आने वाले मार्ग पर ग्रामनिधि से खड़ंजा लगवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी अमेठी को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने अस्थाई कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण किया। अस्थाई कान्हा गौशाला में अव्यवस्थाओं को देखकर डीएम ने अधिशासी अधिकारी अमेठी को कड़ी फटकार लगाई तथा अस्थाई कान्हा गौशाला में बने टीनशेड की लागत का मूल्यांकन उपजिलाधिकारी अमेठी को करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने पशु आश्रय केंद्र महमूदपुर का निरीक्षण कर पशुओं के टीकाकरण, उनके उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक, खंड विकास अधिकारी अमेठी डा. हरिकृष्ण मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अमेठी हरेंद्र प्रताप सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *