दिल की धमनिया कड़ी होने से कोलस्ट्रोल हाइपरटेंशन
1 min read
आई एम ए शाखा कानपुर एवं नारायण हेल्थ ग्रुप की संयुक्त प्रेस वार्ता-hod
हाइपरटेंशन,कोलेस्ट्रोल बढ़ने से दिल की धनियां कड़ी हो से, धमनियों में ब्लाकेज हो रहा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा कानपुर एवं नारायण हेल्थ ग्रुप द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि कोलेस्ट्रोल हाइपरटेंशन से दिल की धनिया कड़ी हो रही जिसमें तीन प्रमुख धमनियों में कभी भी ब्लॉकेज बन हृदय घात का रूप ले लेती है जिसमें अब ऑपरेशन करके क्लॉक को हटाने की तकनीक विकसित होने से हृदय रोगी को बचाया जा सकता है।

संवादाता हरिओम दिवेदी कानपुर शनिवार भाई के में परेड स्थित विश्व हार्ड दिवस पर पत्रकारों से संबोधित होते हुए डॉक्टरों ने बताया कि हृदय रोगियों के प्रति हाइड्रिक्स मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार कोलेस्ट्रॉल और हाइपरटेंशन से दिल की धनिया कड़ी हो जाती है। जिससे तीन प्रमुख धमनियों में कभी भी ब्लॉकेज हो कर ह्रदय घात की संभावना अधिक हो जाती है अब ऑपरेशन करके क्लाट को हटाने की आसान तकनीक विकसित हो गई है जिसे कहीं हद तक हृदय रोगियों को लाभ और जीवन प्राप्त होगा। वहीं डॉ तरुण कौशिक एवं ने एक्यूट किडनी डिसीज के बारे में बताया स्वागत डॉ. विकास मिश्रा ने किया।सचिव डॉ बृजेंद्र शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉक्टर रीता मित्तल, डॉ.राजेश भदौरिया डॉ. दिनेश सचान, डॉ मनीष वर्मा, डॉक्टर क्षमा शुक्ला, डॉक्टर एस के निगम एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Nice
Hi
Im monu
Your news is the best