पुलिस महानिरीक्षण कार्यालय में समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर

कानपुरनगर, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अन0 जाति/जनजाति से सम्बन्धित सभी प्रकरणों की समीक्षा की गयी एवं उन प्रकणों की भी समीक्षा की गयी जो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली द्वारा भी की जा रही है।
इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अन0जाति/जनजाति व अन्य कमजोर वर्ग के प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतें तथा ऐसे मुकदमों का 60 दिवस में निस्तारण करना सुनिश्चित करे साथ ही समय से उन्हे आर्थिक   सहायता भी प्रदान किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कहा इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कहा गया सभी अपर पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने माफियाओं के कमर तोडने के निर्देश दिये गये तथा दुर्दान्त अपराधियों की एचएस खोलने, गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने एवं उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पतित जब्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्ग एवं असहाय लोगों के प्रति पुलिस अपना व्यवहार विशेष रूप से संवेदनशील बनाये इसके निर्देश दिए गये। बैठक में सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात कानपुर, अनूप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, ओमवारी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद इटावा, कमलेश दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया, त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ तथा विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज उपस्थित रहे।

HARI OM GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *