मोदी ने चार साल कुछ नहीं किया ..कुछ नहीं किया

लेख

सब्जी के बाजार में चाय की दुकान पर एक भाई साहब जोर जोर बोल रहे थे कि मोदी ने चार साल कुछ नहीं किया ..कुछ नहीं किया
मैं सब्जी खरीदना छोड के उनके पास गया बोला आईये मैं बताता हूँ मोदी ने अब तक क्या किया ..भाई साहेब सकपका गये हिम्मत करके बोले बताईये मेरे पास समय कि कमी नहीं है अर्थात बहुत समय है
मैंने बताना शुरू किया..
# देश का सबसे बड़ा सरदार सरोवर बांध को पुर्ण कराया जिसे लौह पुरुष पटेल के नाम से बनने के कारण 65 साल से अटकाया गया था
# देश का सबसे लम्बा भूपेंद्र हजारिका सेतु 9.15km को बनाया जिसे पिछली सरकार चीन के डर से रोका था
# देश की सबसे लम्बी चनानी -नौशेरा सुरंग बनाया जिसे पिछली सरकार ने अटकाया था
# विश्व की सबसे ऊंची रेल्वे ब्रिज चिनाब नदी पर बना जिसका काम 2008 में रोका गया था
# वन रेंक वन पेंशन सेना को उसका हक दिया जिसे पिछली सरकार 45 साल से छल रही थी
# बोफोर्स घोटाल उजागर होने से सेना की जरूरत को फाइल में लटकाया की 30 साल बाद सेना को हल्के हाविज्वर तोप मिला
# जन धन योजना से अब तक 31.31करोड़ गरीबों का बैंक में खाता खुला है एक सप्ताह में 18करोड़ खाता खुलने को विश्व रिकार्ड है
# उज्ज्वला योजना में ग्रामीण गरीब महिलाओं को LPG गैस दिया रहा है अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाभ उठा चुके है
# मुद्रा योजना लागू किया इसमें लघु छोटे उद्योग को 10लाख का लोन दिया जाता है अब तक 6 लाख करोड़ रुपया का लोन करोडो युवकों को दिया गया पिछली सरकार तो सिर्फ माल्या और नीरव मोदी चौकसे जिंदल जय प्रकाश ग्रुप जैसे उद्योगपती को ही मिलता था
# एशिया कि सबसे लम्बी सुरँग जोजीला लेह कारगिल लड्डाख बनाया जा रहा है जो कि सेना के लिये अति आवश्यक है जिसे पकिस्तान चीन और आतंकियो के डर नहीं बनने दिया जा रहा था
# किसन गंगा हैड्रोपावर (330 मेगावॉट )पूर्ण कराया जिसे पिछली सरकार 1960 से पकिस्तान के डर या प्रेम या पाक प्रेमियों के वोट बैंक कि नाराजगी के कारण अट्काय जा रहा था
# कृषी भूमी हेल्थ कार्ड योजना लागू किया गया है इसमें मिट्टी जमीन कि जांच करके किसानों को कोन सी खेती करना और कितना खाद का उपयोग करने संबंधित जानकारी मुफ्त में दिया जाता है
# फसल बीमा योजना में पहले 50% नुकसान पे बीमा मिलता था अब किसान को 33% पर भी मिल जाता है
# युनिवर्सल अकाउंट नम्बर UAI से करोडो श्रमिक को EPF खाता खौलना और फंड ट्रान्सफर करना आसान किया इसमें भ्रष्टाचार को रोका और श्रमिकों के हितों कि सुरक्षा का प्रावधान है
# मेक इन इंडिया के करण विश्व का दुसरा मोबाईल उत्पाद देश बना 2013-14 में 3% होता था अब 11% होता है
# 2013-14 में सोलर ऊर्जा उत्पादन 3350 GWS होता था अब 25872 Gws होता है लगभग आठ गुना ज्यादा और अब विश्व में दुसरा स्थान है
# बिजली उत्पादन 2013-14 से अब तक 40% ज्यादा हो रहा है विश्व में तिसरा स्थान है

# प्रधानमंत्री आवास योजना -चार साल में एक करोड़ सात लाख गरीबों के लिये बनाया। पिछले 65 साल का कुल योग मात्र 77 लाख है
# प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – एक रुपया महिना में दो लाख का दुनिया का सबसे सस्ता बीमा 13करोड़ से ज्यादा लाभार्थी
# लाखो स्कूल और माता बहनौ गरीबों के लिये सात करोड़ शौचालय बनाया गया
अब भाई साहेब बैचेन विचलित होने लगे
मैंने उनसे पूछा किसी और PM (प्रधानमंत्री) के चार पाँच साल के काम का जानकारी है तो दीजीये मुझे मोदी सरकार से तुलना करना है
तो भाई साहेब हक्के बक्के हो गये और भागने लगे मैंने हाथजोड के रूकने की विनती किया लेकिन रुके नहीं भाग गया

मुझे आज तक ऐसा कोई भी मोदी विरोधी नहीं मिला जो शांत मन से चार साल के कार्य और किसी अन्य PM के चार पाँच साल के कार्य की जानकारी दे कर तुलना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *