जिले की बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम विद्यालयों के साथ-साथ जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

अन्य ख़बरें उत्तर प्रदेश हरदोई

 

ब्यूरो रिपोर्ट:-

 

कछौना,हरदोई:(दैनिक अयोध्या टाइम्स) बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए शासन से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। शनिवार को अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कस्बे में स्थित जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी का औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय के तीन कक्षों का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षार्थियों की संख्या जानकारी ली, जिसमें हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थियों 660 व इंटर में 600 परीक्षार्थी हैं जिनमें 21 बालिकाएं व 56 लड़के परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। एक कक्षनिरीक्षक उसी विद्यालय का पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी मांगी। इस पर उन्होंने बताया परिषदीय विद्यालय के काफी अध्यापक ड्यूटी में रुचि नहीं ले रहे हैं जिस पर उन्होंने तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने को कही जिस पर उन्होंने बीएसए को दूरभाष पर कड़ी फटकार लगाई और कहा कि व्यवस्था सही कर लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कंट्रोल रूम में मौजूद रहने का निर्देश दिया। परीक्षा से आश्वस्त दिखे। नकल के कलंक को बिल्कुल खत्म किया जाएगा। दोषी व्यक्ति को किसी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर शासन स्तर के अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, डीआईओएस, क्षेत्राधिकारी संडीला, प्रभारी निरीक्षण कछौना राय सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। नकल माफियाओं के हौसले बिल्कुल परास्त हैं। करोड़ों रुपयों की सेटिंग पर विराम लग गया है। पूर्वर्ती सरकार में नकल माफियाओं का मजबूत गठजोड़ था जिसमें भावी पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा था। नकल व्यवस्था लाइलाज बीमारी थी। सरकार की साफ नियति व आधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते नकल व्यवस्था पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *