ओलावृष्टि व चक्रवात से प्रभावित किसानों की दी गई सहायता राशि

उत्तर प्रदेश हरदोई

सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)तहसील सण्डीला क्षेत्र के ब्लॉक कोथावां में ओलावर्ष्टि/चक्रवात से प्रभावित कृषकों को सहायता हेतु राहत शिविर का आयोजन ब्लाक कोथावां के रैन बसेरा में किया गया। जिसमें मुख्यंअतिथि बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा व उप जिला अधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
विवर्णानुसार बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक मुआवजा वितरित करने हेतु आज कोथावां में राहत शिविर का कैम्प लगाकर आर्थिक लोगो को सहायता राशि प्रदान की गई। मालूम हो कि दिनाक 13 मार्च 2020 को अचानक ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई थी। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए सासन को निर्देश दिए गए थे। जिसमें किसानों के हुए नुकसान की भरपाई सर्वे कराकर शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें आज सण्डीला उप जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव व भाजपा विधायक रामपाल वर्मा द्वारा चिन्हित किसानों को कोथावां में 7,56,452 की धनराशि वितरित की गई। जिसमें सण्डीला ब्लॉक के ग्राम पंचायत म्हरोनिया निवासी मोमिना के पति का ओलावृष्टि में दीवाल गिरने से मृत्यु हो गई थी इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा चार लाख की सहायता राशि प्रदान की गई। कोथावां में 33 लोगो को सहायता राशि प्रदान की गई। बेरुआ में 20,पकरा दीवान में 23,कैमा में 28, कुल मिलाकर 106 लोगो को मुख्यंअतिथि रामपाल वर्मा व मनोज श्रीवास्तव  द्वारा वितरित की गई। इस मौके पर तहसीलदार अम्बिका प्रशाद चौधरी,आर०आई० ज्ञानेंद्र नाथ गुप्ता,लेखपालों में मनोज कुमार,सुनील कुमार,प्यारेलाल,राहुल कुमार प्रधानों में गुड्डू  बेरुआ,अरुण कनौजिया कोथावां सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *