अच्छा कार्य करने वाले होंगे सम्मानित- जिलाधिकारी

सुल्तानपुर

सुलतानपुर 30 अक्टूबर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित किये जायेंगे वहीं खराब प्रगति देने वालों को दण्डित भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक जरूरत मंद तक समय से पहंुचायीं जायें, जिसके लिये शासन स्तर से अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है, परन्तु कुछ शिथिल कार्मिकों के कारण आशानुकूल प्रगति प्राप्त होने में कठिनाई आ रही है। उन्होंने ऐसे शिथिल एवं लापरवाह कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी, वहीं जो कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
आर0के0एस0 की बैठक समय से न कराने, आशाओं का भुगतान समय से न करने, मदर एवं चिल्ड्रिेन रजिस्ट्रेशन काउण्ट की प्रगति ठीक न होने के कारण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धनपतगंज, कुड़वार, लम्भुआ व जयसिंहपुर से जवाब तलब किया गया। वहीं अच्छा कार्य करने वाले डाॅ0 ए0पी0 त्रिपाठी, दुर्गेश कुमार मिश्रा, फार्माशिस्ट ए0के0 चैरसिया, डी0सी0पी0एम0 प्रियंका सिंह, बी0पी0एम0 दुर्गेश मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर इकरार अहमद व फकरूद्दीन तथा डी0पी0एम0 संतोष कुमार यादव को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समुदाय स्तर के अन्तिम व्यक्ति तक पहंुचाने का कार्य आशा व संगिनियों के माध्यम से बेहतर ढंग से सम्पादित किया जा सकता है। इसलिये आशा व एएनएम का बेहतर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नियमित ब्लाक स्तरीय बैठकों का आयोजन कर आशाओं के कार्यों की समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये तथा प्रत्येक ब्लाक से ऐसी 10-10 आशाओं को सूचीबद्ध करें, जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे व खराब ढंग से किया हो।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 वी0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डाॅ0 उर्मिला चैधरी, डी0सी0पी0एम0 अनिल कुमार सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *