अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलें सभी वर्गों के लोग :- आकाश सक्सेना

उत्तर प्रदेश

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर – भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर जी के 63 में परि निर्माण दिवस के उपलक्ष में ग्राम चपटा स्थित अंबेडकर विद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष आकाश सक्सेना विशिष्ट अतिथि सरदार अवतार सिंह,नलिन सिंह भावाधस के राष्ट्रीय निर्देशक दीप लव एवं शिवा गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान की रचना करके।सभी वर्गों के गरीब कमजोर दबे कुचले खासकर महिलाओं को सम्मान न्याय एवं अधिकार दिलाने का कार्य किया है।बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित यह संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ है। मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ने कहा बाबा साहब ने कहा था।कि हमें सिर्फ राजनीतिक लोकतंत्र से ही संतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए। हमें अपने राजनीतिक लोकतंत्र को सामाजिक लोकतंत्र मंत्र भी बनाना है। राजनीतिक लोकतंत्र जब तक नहीं टिक सकता जब तक उसका आधार सामाजिक लोकतंत्र ना हो।बाबा साहब की बताई हुई।हर एक बात समाज के हर तबके के लिए महत्वपूर्ण है। आकाश सक्सेना ने युवाओं से आह्वान किया। कि देश के लिए समर्पित होकर सच्ची निष्ठा के साथ बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चल कर सामाजिक रचना करें। विशिष्ट अतिथि सरदार अवतार सिंह ने बाबा साहब को दलितों का ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को मसीहा करार दिया। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय निर्देशक दीप लव ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने देश को स्वतंत्र समानता और बंधुत्व को आगे बढ़ाने का काम किया। साथ ही पूरे दलित समाज को खासकर वाल्मीकि समाज से बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की पुरजोर अपील की। और सामाजिक क्रांति के साथ-साथ राजनीतिक क्रांति के उदय का आह्वान किया।इस मौके पर सुभाष चंद्र, प्रेम नरेश,महेंद्र पाल, दीपू वाल्मीकि पवन वाल्मीकि रामराज,विजय दानव, विजय गौतम, दिव्यांशु दीप, गौरव बाल्मीकि, रवि कुमार वाल्मीकि, राकेश दूली, विमला देवी, केशव सरन, जगतपाल वाल्मीकि, अंकुर राज,सलविंदर विराट, मनीष चौधरी, सौरभ वाल्मीकि, बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *